50 Views
NDTV 24×7 ने अनुभवी पत्रकार तारिणी कुमार को सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर के रूप में नियुक्त किया है। इस नई भूमिका में वह चैनल के आउटपुट ऑपरेशंस की अगुवाई करेंगी, जिसमें संपादकीय दिशा, प्रोग्रामिंग रणनीति और कंटेंट क्वालिटी की जिम्मेदारी शामिल होगी।
तारिणी को टेलीविजन पत्रकारिता में दो दशकों का अनुभव है। उन्होंने ‘इंडिया टुडे’ टीवी में 15 वर्षों तक काम किया, जहां वे प्रोग्रामिंग प्रोड्यूसर से लेकर एग्जिक्यूटिव एडिटर तक का सफर तय कर चुकी हैं। इससे पहले वह CNN-News18 में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत थीं।
NDTV के सीईओ राहुल कंवल ने उनकी नियुक्ति पर कहा कि, “तारिणी आउटपुट और कंटेंट स्ट्रैटजी की गहरी समझ रखती हैं और उनके अनुभव से चैनल की संपादकीय ताकत को नया बल मिलेगा
