119 Views
एबीपी समूह के सीईओ और सीओओ रहे अविनाश पांडेय को लक्ष्य मीडिया ग्रुप ने अपने बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है। यह कदम ग्रुप की आउट-ऑफ-होम (OOH) और इंटीग्रेटेड मीडिया सर्विसेज में रणनीतिक विस्तार की दिशा में एक मजबूत संकेत माना जा रहा है।
26 वर्षों से अधिक के अनुभव वाले अविनाश पांडेय ABP नेटवर्क में CEO और COO जैसे अहम पदों पर रह चुके हैं। उन्होंने STAR News को डिजिटल रूप से सक्षम न्यूज़ नेटवर्क में बदलने में अहम भूमिका निभाई थी।
दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र पांडेय, IAA इंडिया चैप्टर और न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन जैसे संगठनों के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
