उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं और इनके कपड़े अस्त व्यस्त हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है.
इस वीडियो को अनिका सिंह नाम की सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा ‘लखनऊ के हुक्का बार में कल पड़ी रेड में कुल 30 लोग पकड़े गये 15 लड़के 15 लड़कियां. लड़कियां अच्छे खासे ऊंचे घरों की थीं. खास बात इसमें ये कि सभी 15 लड़के मुस्लिम थे और सभी लड़कियां हिंदू घरों से थीं. एक भी मुस्लिम लड़की नहीं थी. इसपर ठंडे दिमाग से विचार करें. वरना जो गलत हो रहा है वो तो हो ही रहा है फिर हमें दूसरों पर उंगली उठाने के पहले अपना घर देख लेना चाहिए. लड़कियां कैसे मुंह छुपा रही हैं. इनके माता पिता के संस्कार साफ दिखाई दे रहे हैं ! इस वीडियो को इतना शेयर करो कि लड़कियों के माँ-बाप तक पहुंच जाए और उन्हें पता लगे कि हमारी परियाँ-रानियां क्या गुल खिला रही हैं?
लखनऊ पुलिस ने क्या कहा
सोशल मीडिया पर आपको अनिका सिंह जैसे तमाम यूजर्स मिल जाएंगे जो इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे लखनऊ का बता रहे हैं. साथ ही यह भी दावा कर रहे हैं कि इसमें नजर आने वाली सारी लड़कियां हिंदू हैं जबकि लड़के मुस्लिम समुदाय के हैं. ऐसे में वीडियो की पड़ताल करते हुए सबसे पहले लखनऊ पुलिस के एक्स हैंडल तलाशे. लखनऊ पुलिस ने इस वीडियो को गलत और भ्रमित करने वाला बताया है. लखनऊ पुलिस ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “लखनऊ के हुक्का बार में कल पड़ी रेड में कुल 30 लोग पकड़े गये, 15 लड़के 15 लड़किया” के संबधं में अवगत कराना है कि उक्त वीडियो का कोई भी संबधं जनपद लखनऊ से नही है. लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस इस भ्रामक खबर का पूर्ण रूप से खण्डन करती है.”
