देश के प्रमुख न्यूज नेटवर्क्स में शामिल ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) ने ऋतुराज दासगुप्ता को जनरल मैनेजर और हेड-ब्रैंड सॉल्यूशंस नियुक्त किया है। अपनी इस भूमिका में ऋतुराज दासगुप्ता ऐसी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी और पार्टनरशिप्स का नेतृत्व करेंगे, जो दर्शकों से जुड़ाव बढ़ाएं और क्लाइंट की सफलता सुनिश्चित करें।
ऋतुराज दासगुप्ता ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘लिंक्डइन’ (LinkedIn) पर खुद यह जानकारी शेयर की है। अपनी लिंक्डइन पोस्ट में ऋतुराज ने लिखा है, ‘यह शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने एबीपी नेटवर्क में जनरल मैनेजर और हेड-ब्रैंड सॉल्यूशंस के रूप में नई भूमिका संभाली है। यहां मैं ‘Created Business’ वर्टिकल को तैयार करने और विस्तार देने के लिए काम करूंगा, जहां कंटेंट, क्रिएटिविटी और ब्रैंड स्ट्रैटेजी को मिलाकर सार्थक प्रभाव डाला जा सके।
इससे पहले ऋतुराज दासगुप्ता ‘एबीपी नेटवर्क’ की ब्रैंड सॉल्यूशंस यूनिट ‘ABP One’ में डिप्टी जनरल मैनेजर और हेड के रूप में कार्यरत थे। ऋतुराज को इंटीग्रेटेड मार्केटिंग में एक दशक से अधिक का अनुभव है। वह डेटा-आधारित इनसाइट्स के जरिये कस्टमाइज्ड ब्रैंड सॉल्यूशंस तैयार करने और बेहतर परिणाम देने में पारंगत हैं।
