95 Views
नोएडा | समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक टेलीविजन चैनल के स्टूडियो में घुसकर मौलाना साजिद रशीदी पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, सपा नेता मोहित नागर ने एक लाइव डिबेट शो के दौरान मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मार दिया। यह घटना नोएडा के सेक्टर-126 स्थित न्यूज़ चैनल ‘न्यूज़ नेशन’ के स्टूडियो में हुई।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बहस के दौरान सपा नेता ने अचानक मंच पर जाकर मौलाना को थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद डिंपल यादव को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसके बाद सपा कार्यकर्ता भड़क गए।
यह घटना सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। न्यूज़ नेशन का ऑफिस एमिटी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-2 के पास, प्लॉट नंबर 13 और 14 पर स्थित है।
घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई है, हालांकि अब तक किसी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल नोएडा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
