Richa Anirudh: वरिष्ठ एंकर और पत्रकार ऋचा अनिरुद्ध मीडिया में अपनी नई भूमिका निभाने जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, ऋचा 1 अगस्त से नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के डिजिटल वेंचर ‘कड़क’ (Kadak) से बतौर कंसल्टेंट जुड़ेंगी।
ऋचा अनिरुद्ध भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दो दशकों से सक्रिय रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2002 में जी न्यूज के साथ की थी और बाद में आईबीएन7 (अब न्यूज18 इंडिया) के शो ‘जिंदगी लाइव’ के ज़रिए व्यापक पहचान हासिल की।
इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2014 से 2021 के बीच बिग एफएम पर रेडियो शो भी होस्ट किए हैं। टीवी से दूरी बनाने के बाद वह यूट्यूब चैनल ‘Zindagi with Richa’ के ज़रिए डिजिटल माध्यम में सक्रिय रहीं।
‘कड़क’ प्लेटफॉर्म, जो नेटवर्क18 का तेजी से बढ़ता डिजिटल वर्टिकल है, का नेतृत्व कंसल्टिंग एडिटर शमशेर सिंह कर रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर नए टैलेंट्स की नियुक्ति और कंटेंट विस्तार की प्रक्रिया जारी है।
