मीडिया संस्थान न्यूज़ इंडिया 24×7 में काम कर चुकीं शिवानी शर्मा ने संस्थान के चेयरमैन शैलेन्द्र शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि 1 अगस्त 2025 को नोएडा सेक्टर-63 स्थित चैनल के कार्यालय में पुनर्जन्म के लिए गई थीं, जहां शैलेन्द्र शर्मा ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, अपशब्द कहे और थप्पड़ मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उन्हें कार्यालय से बाहर निकलवा दिया गया। पहले भी कई बार महिला विवाद को लेकर सुर्खियों में रहे हैं शैलेंद्र शर्मा
शिवानी शर्मा का कहना है कि घटना के दौरान वहां मौजूद कई लोगों के सामने उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और CCTV फुटेज व वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद हैं। उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी सेक्टर-63 के पुलिस स्टेशन में दी और अपनी लिखित शिकायत भी सौंपी, लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। जब उन्होंने शिकायत की रसीद मांगी तो थाना अधिकारियों ने यह कहते हुए देने से मना कर दिया कि इस तरह की रसीद का कोई प्रावधान नहीं है।
शिवानी ने यह भी आरोप लगाया कि हेल्पलाइन 1076 पर कॉल करने और पूरी घटना बताने के बाद भी तकनीकी कारणों का हवाला देकर शिकायत दर्ज नहीं की गई। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह व्यवहार न केवल निराशाजनक है बल्कि अन्यायपूर्ण भी।
शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में यह भी दावा किया है कि इससे पहले भी जब वह गर्भवती थीं, उस दौरान भी न्यूज़ इंडिया 24×7 के तत्कालीन प्रबंधन द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था। तब भी उन्होंने शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने आशंका जताई है कि चेयरमैन शैलेन्द्र शर्मा उन पर दबाव बनाकर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा सकते हैं। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण में एफआईआर दर्ज की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी अन्य महिला को ऐसी परिस्थितियों का सामना न करना पड़े।
