Arvind Sharma: वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शर्मा का निधन हो गया है। उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली। हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) में सलाहकार संपादक रहे अरविंद शर्मा कुछ साल पहले Liver Cirrhosis से पीड़ित हो गए थे और तभी से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से गुजर रहे थे।
संक्रमण फैलने की वजह से वह सेप्टीसीमिया की चपेट में आ गए थे। हालत बिगड़ने पर 31 जुलाई को उन्हें दिल्ली स्थित बीएलके मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद शाम करीब साढ़े सात बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
शनिवार को हिंडन स्थित मोक्षदाह ग्रह पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। हापुड़ निवासी अरविंद शर्मा वसुंधरा, गाजियाबाद में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी, पुत्री और दो पुत्र हैं।
बता दें कि अरविंद शर्मा ने लंबे समय तक ‘दैनिक जागरण’ और ‘अमर उजाला’ में क्राइम रिपोटिंग की थी। वह क्राइम और एजेंसियों की रिपोर्टिंग में माहिर थे। दिल्ली के बेहतरीन इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स में उनकी गिनती होती थी।
अरविंद शर्मा के निधन पर तमाम मित्रों और सहयोगियों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने व उनके परिजनों को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
