92 Views
रेडियो नेटवर्क BIG FM ने सुनील कुमारन को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। सुनील पिछले 14 वर्षों से BIG FM से जुड़े रहे हैं और अब तक COO की भूमिका निभा रहे थे। यह नियुक्ति एब थॉमस के इस्तीफे के बाद हुई है। Sapphire Media Limited के चेयरमैन साहिल मंगल ने सुनील की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वह ब्रैंड की अगली यात्रा के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा हैं।
