135 Views
नोएडा सेक्टर-63 स्थित चैनल न्यूज इंडिया के पत्रकार और एचआर हेड ललित पंडित को एक गंभीर मामले में जेल भेजा गया है। ललित पंडित पर यूपी पुलिस का गोपनीय डाटा चोरी करने का आरोप है।
इस मामले में एक एएसआई रैंक के पुलिस वाले को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है जिस पर गोपनीय और संवेदनशील पुलिस डेटा लीक करने का आरोप है। आरोप है कि इस गोपनीय डेटा के ज़रिए कुछ पुलिस अधिकारियों को ब्लैकमेल किया जा रहा था।
ललित पंडित को न्यूज़ इंडिया चैनल के चेयरमैन शालू पंडित उर्फ़ शैलेंद्र शर्मा का राइट हैंड बताया जाता है। शैलेंद्र शर्मा ने ललित पंडित को चैनल हेड और HR हेड पद की जिम्मेदारी दे रखी है।
ललित पंडित का नाम पंकज पाराशर और स्क्रैप माफिया रवि कांडा के मामले में भी सामने आया था जिसमें ट्रांजैक्शन एंट्री ललित पंडित के अकाउंट में भी देखने को मिली थी।
