Home » आवाजाही » ZEE MEDIA: ज़ी मीडिया में नए आउटपुट हेड की एंट्री,इस वरिष्ठ पत्रकार को मिली बड़ी जिम्मेदारी

ZEE MEDIA: ज़ी मीडिया में नए आउटपुट हेड की एंट्री,इस वरिष्ठ पत्रकार को मिली बड़ी जिम्मेदारी

46 Views

ZEE MEDIA: बड़ी ख़बर ज़ी मीडिया से आ रही है। ZEE MEDIA को नया आउटपुट हेड मिल गया है। टीवी9 भारतवर्ष के आउटपुट हेड प्रियदर्शन जिन्हें लोग पीडी सर के नाम से जानते हैं, उन्होंने संस्थान को अलविदा कह दिया है। प्रियदर्शन, ज़ी मीडिया से जुड़ गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें यहां भी आउटपुट हेड की जिम्मेदारी मिली है। प्रियदर्शन, चैनल के एडिटर राहुल सिन्हा को रिपोर्ट करेंगे। आपको बता दें, सुबोध सिंह के जाने के बाद ज़ी मीडिया में आउटपुट हेड की जगह खाली थी।

आपको पता दें, प्रियदर्शन आजतक, इंडिया टीवी, न्यूज़24, ज़ी न्यूज़, ज़ी हिंदुस्तान में अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं। प्रियदर्शन प्रोग्रामिंग के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology