Republic Bharat: बड़ी ख़बर नेशनल न्यूज़ चैनल रिपब्लिक भारत(Republc Bharat) से आ रही है। चैनल के इनपुट हेड और फ़ाउंडर मेंबर अमित चौधरी(Amit Chaudhary) ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। चौधरी जनवरी 2019 से चैनल के साथ जुड़े थे और 4 साल से अधिक समय तक इनपुट हेड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
आजतक में करीब 13 साल तक सेवा देने के बाद चौधरी रिपब्लिक भारत में एसआईटी हेड के रूप में शामिल हुए थे। उनकी पहली बड़ी रिपोर्ट चैनल की लॉन्चिंग स्टोरी थी, जिसमें सांसदों पर खरीद-फरोख्त के आरोप उजागर किए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत मामले, हाथरस कांड, ऑपरेशन कर्जमाफी, दिल्ली दंगे और अतीक अहमद कवरेज जैसे कई अहम मामलों में उनके स्टिंग ऑपरेशन सुर्खियों में रहे।
हाथरस कांड में कांग्रेस नेता स्वराज जीवन को एक्सपोज़ करने वाले स्टिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक रूप से चैनल को बधाई दी थी। दिल्ली दंगों के दौरान शरजील इमाम और ताहिर हुसैन पर किए गए खुलासे न केवल राष्ट्रीय बहस का हिस्सा बने, बल्कि पुलिस चार्जशीट में सबूत के तौर पर शामिल हुए।
मिली जानकारी के मुताबिक अमित चौधरी जल्द ही किसी बड़े चैनल का हिस्सा बन सकते हैं।
