खबर नोएडा मीडिया से हैं वरिष्ठ पत्रकार विवेक बाजपेई ने न्यूज नेशन चैनल में अपने नए सफर की नई शुरुआत किया हैं विवेक को यहां सीनियर न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी दी गई हैं
विवेक एबीपी न्यूज व टीवी9 सहित अन्य चैनलों में बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं
विवेक बाजपेयी ‘टीवी9 भारतवर्ष’ के पूर्व मैनेजिंग एडिटर संत प्रसाद की टीम का अहम हिस्सा थे। करीब तीन सालों तक काम करने के बाद यहां से विदाई ले ली ।
विवेक ‘टीवी9 भारतवर्ष’ की असाइनमेंट डेस्क का हिस्सा थे। देश-विदेश की खबरों पर उनकी पैनी नजर रहती है। हाल ही में श्रीलंका क्राइसिस को कवर करने के लिए चैनल की ओर से विवेक बाजपेयी को भेजा गया था, जहां उनकी शानदार रिपोर्टिंग को काफी सराहना मिली। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी के डेनमार्क दौरे को कवर करने के लिए भेजा गया था। डेनमार्क से यूक्रेन वॉर कवरेज के लिए यूक्रेन-मोल्डोवा और ट्रांसनिस्ट्रिया भी गए और हर जगह से कई एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स चैनल के लिए तैयार की।
