79 Views
बड़ी खबर यूपी मीडिया से हैं यहां अनादि टीवी न्यूज चैनल के (संपादक) मनीष नागेंद्र मिश्रा ने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया हैं
अनादि टीवी से मनीष नागेंद्र मिश्रा काफी लंबे समय से जुड़े हुए थे और बतौर संपादक अपनी जिम्मेदारी संभाल रहें थे
Media4samachar से हुई बातचीत में मनीष ने अपने इस्तीफे की पुष्टि किया हैं व बताया हैं अनादि टीवी के संपादक पद से उत्तर प्रदेश की पूरी अनादि टीम के साथ मैने संस्थान से इस्तीफा दे दिया हैं
बहुत जल्द ही मनीष नागेंद्र मिश्रा नए मीडिया संस्थान में बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं इसको लेकर उनकी बातचीत लगभग फाइनल है
शासन से लेकर पॉलिटिकल पर मनीष की काफी अच्छी पकड़ मानी जाती हैं,पत्रकारिता के क्षेत्र में उनको काफी लंबे समय का अनुभव हैं
