लखनऊ/कानपुर: अखिलेश दुबे कांड पर ये अब तक का सबसे बड़ा खुलासा है। तत्कालीन डीजीपी प्रशांत कुमार के सामने ही एक बहुत बड़े IPS ने अखिलेश दुबे (Akhilesh Dubey) को बचाने की कोशिश की थी। ये सनसनीखे़ज़ खुलासा अखिलेश दुबे के मामले में पहली एफआईआर कराने वाले बीजेपी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक रवि सतीजा ने टॉप सीक्रेट को दिए एक इंटरव्यू में किया है।
उन्होंने ये भी कहा है कि इस आईपीएस का जो भी नाम लेगा, वो मार दिया जाएगा और सीबीआई ही इस मामले की जांच करे।
ये पहली बार हुआ है कि उस बहुत बड़े IPS के नाम के बारे में इतनी सटीक जानकारी सामने आई है जिस पर अखिलेश दुबे के पूरे नेटवर्क को संरक्षण देने का संगीन आरोप लग रहा है। रवि सतीजा ने टॉप सीक्रेट को यह भी बताया कि IPS और अखिलेश दुबे के बीच के इस गठजोड़ में करोड़ों की जमीन का लेनदेन भी शामिल हैं। उन्होंने कानपुर में तैनात रहे एक ऐसे ज्वाइंट कमिश्नर का भी जिक्र किया है जो अखिलेश दुबे के घर बैठकी करते थे।
इससे पहले बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी टॉप सीक्रेट को दिए इंटरव्यू में कुछ IPS और एक मगरमच्छ की बात कही थी जो अखिलेश दुबे के पूरे सिंडेकेट के साथ मिले हुए हैं।
रवि सतीजा ने यह भी बताया कि किस तरह से वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर, डिप्टी सीएम केशव मौर्या, डीजीपी राजीव कृष्ण और कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से भी इस मामले में मिले तब जाकर ये एक्शन हुआ और अखिलेश दुबे पर एफआईआर दर्ज हो सकी।
उन्होंने इस इंटरव्यू में अपनी हत्या की आंशका भी जताई। ये भी कहा कि अखिलेश दुबे जेल में रहते हुए ही उन्हें मरवा सकता है ताकि पूरा मामला ही खत्म हो जाए। रवि सतीजा ने यह भी कहा कि वे IPS आज भी अखिलेश दुबे की मदद कर रहे हैं।
