Home » आवाजाही » ‘NDTV’ में सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर मारिया शकील ने दिया इस्तीफा,जल्द बड़े संस्थान में आएगी नजर

‘NDTV’ में सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर मारिया शकील ने दिया इस्तीफा,जल्द बड़े संस्थान में आएगी नजर

59 Views

अपनी बेहतरीन पेशकश, शानदार आवाज़ और अनोखी शैली के लिए पहचानी जाने वाली सीनियर न्यूज एंकर मारिया शकील ने ‘एनडीटीवी’ (NDTV) समूह में अपनी पारी को विराम दे दिया है। मारिया शकील ने अगस्त 2023 में ‘एनडीटीवी’ समूह के अंग्रेजी न्यूज चैनल NDTV 24×7 में बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर (नेशनल अफेयर्स) जॉइन किया था।

मारिया शकील का अगला कदम क्या होगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। माना जा रहा है कि वह जल्द ही एक अन्य बड़े मीडिया संस्थान के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकती हैं।

बता दें कि मीडिया4समाचार ने आज ही एक खबर दी थी, जिसमें मीडिया गलियारों में चर्चा का हवाला देते हुए कहा गया था कि क्या मारिया शकील ‘एनडीटीवी’ छोड़ रही हैं? लेकिन अब इस खबर पर आधिकारिक रूप से मुहर लग गई है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology