Home » टीवी » कानपुर में दो नामजद और तीन से 4 अज्ञात पत्रकारों पर मुकदमा

कानपुर में दो नामजद और तीन से 4 अज्ञात पत्रकारों पर मुकदमा

32 Views

कानपुर। नगर कमिश्नरेट क्षेत्र के साउथ में दो नामजद और तीन-चार अज्ञात पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह एफआईआर थाना किदवई नगर में FIR संख्या 0188/2025 के तहत धारा 191(2), 351(3), 131 और 110 भारतीय न्याय संहिता (BNS) में दर्ज की गई है।

एफआईआर के अनुसार, नामजद आरोपियों में दीपक मिश्रा और स्वर्णिम चतुर्वेदी शामिल हैं। इनके साथ तीन से चार अज्ञात लोगों पर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनमें दीपक भारत समाचार तो चतुर्वेदी भास्कर डिजिटल का रिपोर्टर बताया जा रहा है।

घटना की तिथि 14 अगस्त 2025 लिखी गई है, जो करीब 12:20 बजे दिन में घटी बताई जा रही है।

शुभांशु सिंह यादव की तरफ से दी गई शिकायत में आरोप है कि आरोपियों ने एक साथ मिलकर गाली-गलौज, धमकी देने और मारपीट करने जैसी हरकतें कीं। इसके अलावा शांति व्यवस्था भंग करने और षड्यंत्र रचने के भी आरोप लगे हैं।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology