Home » टीवी » कंसल्टिंग एडिटर अनिल शारदा ने इस मीडिया संस्थान से इस्तीफा दिया

कंसल्टिंग एडिटर अनिल शारदा ने इस मीडिया संस्थान से इस्तीफा दिया

59 Views

पत्रकार अनिल शारदा ने डिजिटल प्लेटफार्म Molitics से रिजाइन कर दिया है। वह संस्थान में बतौर कंसल्टिंग एडिटर कार्यरत थे। हालांकि उनका नया ठिकाना कहां क्या होगा इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं है।

अपने पत्रकारिता करियर में वह अब तक Filmore, जिस्ट न्यूज़, गांव कनेक्शन, न्यूज़क्लिक इत्यादि के लिए लिखते रहे हैं। अनिल शारदा ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा है? पढ़ें…

Career Update – यह सफर यहीं तक।

कुछ रिश्ते होते हैं, जो पेशेवर दायरे से शुरू होकर दिल की गलियों में घर बना लेते हैं। Molitics और Filmore के साथ मेरा रिश्ता भी कुछ ऐसा ही रहा।

जब यह सफ़र शुरू किया था, तब बस एक भूमिका थी Consulting Editor। लेकिन धीरे-धीरे यह भूमिका ज़िम्मेदारी बनी, और फिर यादों का अटूट हिस्सा। हर दिन ने कुछ नया सिखाया, हर साथी ने कुछ नया समझाया। यही तो किसी भी संस्थान की सबसे बड़ी पूँजी होती है। लोग और उनके साथ बिताए पल।

आज जब इस पद से विदा ले रहा हूं, तो भीतर कहीं हल्की-सी कसक भी है, मगर उससे ज़्यादा आभार है।

अब रास्ता बदल रहा है। लेकिन सफ़र… सफ़र तो जारी है। अब बारी है कुछ अपना और सिर्फ अपना करने की।

जल्द ही मिलते हैं। आप सभी का शुक्रिया..

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology