Home » आवाजाही » राहुल सिंह एनडीटीवी के नए चैनल हेड बने,कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर पूर्वा मिश्रा ने स्वागत करते हुए कही ये बात

राहुल सिंह एनडीटीवी के नए चैनल हेड बने,कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर पूर्वा मिश्रा ने स्वागत करते हुए कही ये बात

68 Views

वरिष्ठ मीडिया प्रोफेशनल राहुल सिंह ने एनडीटीवी जॉइन किया है। उन्हें चैनल का नया हेड (आर्काइव्स) नियुक्त किया गया है।

राहुल सिंह मीडिया इंडस्ट्री में दो दशक से अधिक का अनुभव रखते हैं और आर्काइविंग व कंटेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में उन्हें एक्सपर्ट माना जाता है। वे इससे पहले प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) में चीफ आर्किविस्ट रहे, जहां उन्होंने न्यूज़ आर्काइविंग सिस्टम को डिजिटल स्टोरेज और आधुनिक तकनीक से जोड़कर नया आयाम दिया।

टीवी टुडे नेटवर्क (आजतक और इंडिया टुडे) में भी वे हेड ऑफ आर्काइव्स की अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वहां उन्होंने 1989 से अब तक की लेगेसी फुटेज को सुरक्षित कर दो लाख घंटे से ज्यादा का विशाल ऑनलाइन विजुअल बैंक तैयार किया। इसके अलावा उनके नेतृत्व में ग्रुप का आर्काइव सेक्शन प्रोफेशनल अंदाज़ में नई ऊंचाइयों पर पहुंचा।

करियर की शुरुआत में राहुल ने न्यूज़ नेशन, इंडिया न्यूज़ और BAG Films जैसे संस्थानों में काम किया। साथ ही वे साउथ अफ्रीका के चैनल ANN7 से भी जुड़े रहे। उनके पास DIVA, LTO, ALTO और Stratus जैसी आधुनिक तकनीकों का गहरा अनुभव है, जिससे न्यूज़रूम टीमों को महत्वपूर्ण आर्काइव सामग्री तक आसान और तेज़ पहुंच मिलती रही है।

एनडीटीवी परिवार में राहुल का स्वागत करते हुए कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर पूर्वा मिश्रा ने कहा कि उनकी मौजूदगी से आर्काइव मैनेजमेंट और मजबूत होगा।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology