Home » आवाजाही » टीवी न्यूज़ की दुनिया से निकलकर एंकर अश्मिता सिंह राजपूत ने शुरू की नई पारी

टीवी न्यूज़ की दुनिया से निकलकर एंकर अश्मिता सिंह राजपूत ने शुरू की नई पारी

700 Views

अश्मिता सिंह राजपूत, जो एक दशक
तक टीवी एंकर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के तौर पर पहचान बनाती रहीं, अब स्वतंत्र पत्रकारिता की राह पर चल पड़ी हैं। महुआ, न्यूज 24 और भारत एक्सप्रेस जैसे चैनलों में एंकरिंग का अनुभव लेने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी।

सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त पकड़ है। फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उनके 46 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसी साल अगस्त में माउंट आबू स्थित ब्रह्मकुमारी इंटरनेशनल हेड क्वार्टर में आयोजित सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कॉन्फ्रेंस में भी उन्हें सम्मानित किया गया।

नौकरी छोड़ने के बाद अश्मिता ने कई बड़े ब्रांड्स को एंडोर्स किया और धीरे-धीरे अपनी सोशल मीडिया पहुंच को पर्सनल से प्रोफेशनल रूप देने लगीं। हाल ही में उन्होंने पॉडकास्ट के जरिए नई शुरुआत की है।

उनके पॉडकास्ट में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर उमाकांता नंद जी, बिग बॉस फेम आशुतोष, कुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को ब्रेक देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा, चर्चित वैद्य राजेश कपूर और भजन गायक कुमार विशु जैसे नाम शामिल रहे हैं।

अश्मिता सिंह राजपूत का भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से भी लंबा जुड़ाव रहा है। उन्होंने देशभर में आयोजित लगभग हर बड़े भोजपुरी अवॉर्ड शो को होस्ट किया है। इसके अलावा भोजपुरी के दिग्गज सितारों के लाइव शो को भी देश के अलग-अलग हिस्सों में एंकर किया है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology