Home » सुख-दुख » महिला पत्रकार ने विधायक पर होटल के कमरे में बुलाने का आरोप लगाया

महिला पत्रकार ने विधायक पर होटल के कमरे में बुलाने का आरोप लगाया

70 Views

पूर्व पत्रकार और मलयालम अभिनेत्री रिनी ऐन जॉर्ज ने हाल ही में केरल के पालक्काड से कांग्रेस विधायक राहुल मामकूटथिल पर अशोभनीय संदेश भेजने का आरोप लगाया है। हालांकि शुरुआत में उन्होंने नाम नहीं लिया था, लेकिन एक ऑनलाइन इंटरव्यू वायरल होने के बाद उन्होंने खुलकर आरोपों को सार्वजनिक किया।

रिनी का कहना है कि तीन साल पहले सोशल मीडिया के जरिए उनकी विधायक से पहचान हुई थी। तभी से उन्हें अनुचित संदेश आने लगे। जॉर्ज ने बताया कि विधायक ने उन्हें होटल में मिलने का निमंत्रण भी दिया और जब उन्होंने शिकायत की धमकी दी तो विधायक ने चुनौती देते हुए कहा – “जो करना है कर लो, किसे परवाह है?”

अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने बार-बार चेतावनी दी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी शिकायत की, लेकिन व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। हालांकि उन्होंने साफ किया कि उनके साथ कोई शारीरिक उत्पीड़न नहीं हुआ, सिर्फ आपत्तिजनक संदेश मिले।

रिनी का कहना है कि कई और महिलाओं के साथ भी ऐसी घटनाएं हुई हैं और वे उन्हीं की ओर से आवाज उठा रही हैं। उनके आरोपों के तुरंत बाद लेखिका हनी भास्करन ने भी विधायक के खिलाफ फेसबुक पोस्ट के जरिए इसी तरह की शिकायत की।

अभिनेत्री बनने से पहले रिनी पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थीं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से मास्टर्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन किया और 2017 से 2020 तक केरल की कई न्यूज एजेंसियों के साथ काम किया।

फिल्मी दुनिया में उन्होंने हाल ही में गिनीज पक्रू की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘916 कुंजूट्टन’ में अहम किरदार निभाया। इस फिल्म में टिनी टॉम, राकेश सुब्रमणियन, दैयाना हमीद और निया वर्गीस भी नजर आए थे।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology