मुरैना/अंबाह। स्वराज SMBC न्यूज़ चैनल से जुड़े रिपोर्टर ने चैनल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुरैना जिले की अंबाह तहसील में रिपोर्टर रहे राकेश तोमर ने बताया कि चैनल के स्टेट हेड मयंक दुबे रिपोर्टरों से लगातार विज्ञापन लाने का दबाव बनाते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।
राकेश तोमर का कहना है कि “स्टेट हेड की ओर से तहसील स्तर पर 50 हज़ार रुपये का विज्ञापन लाने की मांग की जाती है। तभी रिपोर्टरों को पीआरओ लेटर उपलब्ध कराया जाता है। अन्यथा कामकाज में तरह-तरह की बाधाएं डाली जाती हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि जब इस मसले पर उन्होंने मयंक दुबे से बात की तो उल्टा उन्हें ही अपमानजनक भाषा सुननी पड़ी। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और मामला गरमाता चला गया।
राकेश तोमर ने साफ कहा कि “मैंने उनकी सारी हेकड़ी निकाल दी और साफ कर दिया कि रिपोर्टिंग का काम दबाव और वसूली की शर्तों पर नहीं हो सकता।”
फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर चैनल प्रबंधन की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्टर की ओर से लगाए गए आरोपों ने पत्रकारिता जगत में सवाल खड़े कर दिए हैं।
