खबर मध्य प्रदेश से प्रसारित व संचालित नेशनल चैनल IBC 24 न्यूज चैनल से हैं प्रबंधन ने वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण दुबे को नया मैनेजिंग एडिटर नियुक्त किया हैं, यहां पर उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया हैं
प्रवीण दुबे इसके पहले मध्य प्रदेश से प्रसारित BSTV न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ थे
उन्होंने एक भावुक संदेश में BSTV में अपने अब तक के सफर को साझा करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि एक सपना था, जिसे उन्होंने जीया और सजाया।
प्रवीण दुबे ने कहा, “इस संस्थान को मैंने अपने बच्चे की तरह संभालने की कोशिश की। इसे खड़ा करने की कल्पना से लेकर इसकी पहली ईंट रखने तक की हर प्रक्रिया में मैंने खुद को झोंका। बीते तीन दशकों में कई संस्थानों से विदाई ली, लेकिन BSTV से रुखसत होना सबसे कठिन और भावनात्मक क्षण है।”
चैनल के एमडी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा टीम पर भरोसा जताया और उसी का नतीजा है कि कम समय में BSTV ने एक अलग पहचान बनाई।
