PTC न्यूज़ चैनल से एक बड़ी खबर आ रही है। इसके चेयरमैन रबिन्दर नारायणन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। ख़बर है कि वे एक साथ कई चैनलों की श्रृंखला लेकर आ रहे हैं, जिसमें मुख्य फ़ोकस ग्लोबल ख़बरों पर रहेगा। यह चैनल पूरी दुनिया में ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। रबिन्दर नारायणन के साथ इस नए चैनल की बागडोर आज तक के पूर्व संपादक सतेन्द्र चौहान संभालेंगे।
सतेन्द्र चौहान लंबे समय से टीवी पत्रकारिता में सक्रिय हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत ज़ी न्यूज़ से की थी और करीब 19 वर्षों तक आज तक में चंडीगढ़ ब्यूरो चीफ़ और संपादक रहे। कहा जा रहा है कि एक अंतरराष्ट्रीय समूह के साथ कई चैनल लॉन्च किए जा रहे हैं, जिनमें न्यूज़, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और धार्मिक चैनल शामिल होंगे। इनकी शुरुआत जल्द ही दिल्ली से की जाएगी।
सतेन्द्र चौहान के पास टेलीविज़न के साथ-साथ प्रिंट और डिजिटल मीडिया का भी अच्छा अनुभव है। वे हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ से रिपोर्टिंग करते रहे हैं, जिनके भू-राजनीतिक हालात पाकिस्तान और चीन की सीमाओं से सीधे जुड़े रहते हैं।
उनकी उपलब्धियों में—
वर्ष 2017 में लगातार लाइव कवरेज के लिए प्रतिष्ठित ENBA न्यूज़ ब्रॉडकास्ट अवॉर्ड।
वर्ष 2018 में इंडिया टुडे समूह का चेयरमैन एक्सिलेंस अवॉर्ड।
वर्ष 2010 में चंडीगढ़ प्रेस क्लब का खोजी पत्रकारिता सम्मान, जिसमें उनकी हरियाणा शिक्षा विभाग पर की गई जांच से तीन दर्जन से अधिक कर्मचारी निलंबित हुए थे।
सतेन्द्र चौहान का जन्म 10 जुलाई 1978 को हरियाणा के झज्जर में हुआ। उन्होंने दिल्ली के मीडिया एंड कम्यूनिकेशन कॉलेज से टीवी और प्रिंट पत्रकारिता में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा किया। द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम से बीए (ऑनर्स) तथा महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से राजनीति विज्ञान में एमए की उपाधि हासिल की।
सतेन्द्र चौहान को विशेष, ब्रेकिंग और खोजी पत्रकारिता के लिए जाना जाता है। उन्होंने अमेरिका से लेकर भारत-पाकिस्तान और चीन सीमा तक कई बार जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में रिपोर्टिंग की। चाहे पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हो या दीनानगर आतंकी हमला, उन्होंने निडरता के साथ现场 कवरेज किया। राम रहीम प्रकरण में दंगों की कवरेज हो या हनीप्रीत इंसां की तलाश—हर बार उन्होंने पुलिस से पहले सच्चाई सामने लाकर पत्रकारिता का साहसिक उदाहरण प्रस्तुत किया।
