**Clear Cut with Anjali Rajawat…**
ये नाम जब सामने आया तो सीधे चर्चाओं में आ गया। वजह भी साफ थी—रिपब्लिक भारत की पूर्व एंकर अंजलि सिंह राजावत ने 1 जून को जब अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, तो पहले ही पॉडकास्ट ने कमाल कर दिया। 6 लाख से ज्यादा व्यूज़…
https://youtu.be/6V5XdQVRZFs?si=bF2adPodBD5q04wX
वो भी पहले ही एपिसोड पर। सोशल मीडिया की दुनिया में ये किसी मिसाल से कम नहीं।
लेकिन जैसे ही नाम हिट हुआ, वैसे ही कॉपी करने वालों का जमावड़ा लग गया। मेहनत, आइडिया और रिसर्च भूल जाइए… अब तो बस चलन यही है कि *जो सामने चमकता दिखे, उसी को उठा लो*। और यही हुआ जब उसी चैनल की एक और पूर्व एंकर ने बिना मेहनत किए नया चैनल बना डाला—**Clear Cut with Jyotsna**।
29 अगस्त को ज्योत्सना ने इसी नाम से अपना प्रोमो भी लॉन्च कर दिया। अब इसे आप इत्तेफाक कहें या कॉपी-पेस्ट कल्चर का नया नमूना… लेकिन हकीकत यही है कि आजकल *रचनात्मकता से ज्यादा कॉपी करने वालों की गाड़ी तेज भाग रही है*।
This is Anjali Rajawat channel ( https://youtu.be/kaZ4VFp–7o?si=f7sKMvKa0maNbVCz )
https://youtu.be/6xwjfmb3vrA?si=ZoR5jcjw_5HUD-yH this is Jyotsna channel
