166 Views
Bhopal से एक चैनल संचालित होता है नाम है BSTV ।। जिसका पूरा नाम आज तक नहीं पता ऑफिस वालों को ही.. चैनल का निज़ाम बदलते ही यहाँ चिरकुटई चालू हो गई.. नये संपादक महोदय को कुछ सूझ नहीं रहा ।। किसी की कृपा से पद मिला है तो धन्य हैं.. बाक़ी मैनेजमेंट बस सैलरी काटने की फ़िराक़ में रहता है. HR के नाम पर account वाला बैठता है . नया मामला सीनियर जर्नलिस्ट अनंत विश्वकर्मा का सामने आया है.. जिन्हें चैनल ने Executive Producer पद पर बुलाया था. सब ठीक चल रहा था लेकिन एक हफ़्ते बाद ही HR ने फ़ोन पर बोला की सर आपको होल्ड के लिए बोला गया है. बिना किसी कारण के.. इंडिया टीवी दिल्ली से आये अनंत को बिना किसी कारण होल्ड कर दिया गया. अनंत पिछले 16 साल देश के लीडिंग न्यूज़ चैनल्स में काम करते आ रहे हैं. दिल्ली और भोपाल में कई चैनल्स लॉंच करा चुके हैं. टीम बनाने से लेकर एंकरिंग और रिपोर्टिंग की कमान सम्भालने वाले अनंत के साथ ये सही नहीं.. अनंत से संपर्क करने पर उन्होंने लीगल एक्शन के साथ ही चैनल का कच्चा चिट्ठा खोलने की बात कही है… bstv दिन दिन गर्त की ओर जा रहा है. ऐसे में चैनल का डूबना तय माना जा रहा है.. बाक़ी सब राम भरोसे. Bstv जाने से पहले एक बार ज़रूर पड़ताल कर लें..
Disclaimer: पीड़ित पत्रकार द्वारा Media4samachar को मेल पर भेजे गए पत्र पर आधारित
