Home » टीवी » सहारा कर्मियों के धरने का 49वां दिन- CEO सुमित राय की संवेदनहीनता से अब तक 3 ने गंवाई जान, देखें वीडियो

सहारा कर्मियों के धरने का 49वां दिन- CEO सुमित राय की संवेदनहीनता से अब तक 3 ने गंवाई जान, देखें वीडियो

48 Views

पिछले 48 दिनों से शांतिपूर्ण धरना दे रहे सहारा कर्मचारियों को बदनाम करने की सीईओ सुमित रॉय की साजिश एक बार फिर नाकाम हुई। मंगलवार को एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह खुद सहारा कैंपस पहुंचे और कर्मचारियों से बात कर उन्हें भरोसा दिया कि आपलोगों का धरना शांतिपूर्ण है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सीईओ सुमित रॉय से भी मिले और उन्हें घर भेज दिया। एसीपी ने इस बात पर आश्चर्य भी जताया कि सीईओ को बंधक बनाने जैसी बात नहीं है।

मालूम हो कि सोमवार को करीब 45 दिन बाद सीईओ सुमित रॉय सहारा कैंपस पहुंचे थे। सुमित रॉय मुख्य गेट से अपनी गाड़ी समेत कैंपस में प्रवेश करना चाहते थे लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें पैदल आने को कहा। इस बात पर काफी तनातनी हो गई। आखिर वो पैदल ही अपने दफ्तर तक गए, इसके बाद बैठकों का दौर शुरू हुआ।

सीईओ सुमित रॉय देर रात तक बैठक करते रहे लेकिन उन्होंने कर्मचारियों से बात तक नहीं की। सोमवार रात सुमित रॉय दफ्तर में ही रहे। उधर, कर्मचारी भी किसी अनहोनी की आशंका से रात भर धरना स्थल पर डटे रहे

मंगलवार को सीईओ सुमित रॉय ने खुद को बंधक बनाए जाने की बात कही। दरअसल वो इस बाबत fir करवाना चाहते हैं। इसी बात की जांच के लिए एसीपी स्वतंत्र कुमार सहारा कैंपस पहुंचे थे लेकिन कर्मचारियों को बदनाम करने का प्रबंधन का दांव ही उल्टा पड़ गया।

सहारा कर्मचारी बीते 48 दिन से धरने पर बैठे हैं इस बीच सैलरी के अभाव में कर्मचारियों की हालत बिगड़ने लगी है। एक के बाद एक कर्मचारी तनाव और पैसों की अभाव में इलाज नहीं कर पाने के कारण मौत के शिकार हो रहे हैं।

 

रविवार को इंजीनियरिंग सर्विस में तैनात कर्मचारी राकेश गुप्ता का सही इलाज नहीं हो पाने के कारण निधन हो गया। मौत की वजह समय पर इलाज नहीं हो पाना बताया जा रहा है। राकेश गुप्ता को बाद में धर्मशिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

मौत के बाद अस्पताल की तरफ से मोटा बिल परिजनों को थमा दिया गया। किसी तरह कर्मचारियों के हस्तक्षेप के बाद शव को परिजनों को सौंपा जा सका। इससे पहले सतीश कुमार और कुंवरकांत झा का भी निधन हो गया इसके बावजूद सहारा प्रबंधन का रवैया अभी तक नहीं बदला है। सीईओ सुमित रॉय की संवेदनहीनता का खामियाजा कर्मचारी उठा रहे हैं।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology