98 Views
Zee Media: बड़ी ख़बर ज़ी मीडिया राजस्थान(Zee Rajasthan) से आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. मनीष शर्मा को ज़ी राजस्थान(Zee Rajasthan) का नया एडिटर बनाया गया है। कंपनी की तरफ से डॉ. मनीष को लेकर आधिकारिक मेल भी जारी कर दिया गया है। डॉ. मनीष एबीपी नेटवर्क, समाचार प्लस, राजस्थान पत्रकार में अपनी अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
वहीं आशीष दवे ने ज़ी राजस्थान के चैनल हेड पद से रिजाइन कर दिया है। उन्होंने एक इंटरनल मेल में सबको धन्यवाद ज्ञापित कर इस्तीफे का ऐलान किया। आशीष ने करियर की शुरुआत ईटीवी राजस्थान चैनल से की थी। वे ज़ी मीडिया के अलावा फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल में भी कार्यरत रहे हैं। प्रबंधन की तरफ से आशीष दवे पर गंभीर आरोप लगाए गए जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।
