छत्तीसगढ़: मध्य प्रदेश से संचालित रीजनल न्यूज़ चैनल सवालों के घेरे में है। खबरों में सच्चाई दिखाने और निष्पक्ष पत्रकारिता का दम भरने वाला ये चैनल शुरू ही क्यों किया गया इसके पीछे भी बड़ा राज छिपा है।
चैनल के मालिक अतुल तिवारी और रविशंकर महाराज उर्फ रावतपुरा सरकार के बीच भी बड़ा गहरा कनेक्शन है। इस बात का खुलासा किया है पत्रकार देवेश तिवारी और उनके यूट्यूब चैनल सीजी बॉक्स ने। देवेश विभिन्न न्यूज़ चैनलों में काम कर चुके हैं।
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में बने रावतपुरा मेडिकल कॉलेज का एक ऐसा सच सामने आया है जिसे जानकर आप दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगे। इस फर्जी मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए आईएमए के अधिकारियों को करोड़ों रुपये की घूस दी गई। इसी सिलसिले में अतुल तिवारी सीबीआई के रडार पर आया। और जेल में है। रावतपुरा सरकार पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है, हालांकि वह गिरफ्तारी से बचा हुआ है।
घूस देकर मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने से भी बड़ा रहस्य ये है कि इसमें फर्जी मरीजों को पैसा देकर भर्ती किया जाता था। यूट्यूबर देवेश ने सुंदरकेरा ग्राम पंचायत जाकर उन मरीजों से भी बात की है जिसे दलाल ईश्वर पटेल के जरिए पैसों का लालच देकर अस्पताल में भर्ती कराया जाता था। जांच टीम आती थी, अस्पताल के बेड पर पड़े फर्जी मरीजों के साथ फोटोग्राफी होती थी।
सबसे बड़ा मजाक तो यह है कि उन मरीजों को बाद में एक भी पैसा नहीं दिया जाता था। आप देवेश के इस वीडियो को सुनिए….
