Home » टीवी » भारत 24 व फर्स्ट इंडिया नेशनल चैनल के मुख्य संपादक जगदीश चंद्रा का आज जन्मदिन-बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं

भारत 24 व फर्स्ट इंडिया नेशनल चैनल के मुख्य संपादक जगदीश चंद्रा का आज जन्मदिन-बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं

48 Views

भारत 24 व फर्स्ट इंडिया चैनल मुख्य संपादक जगदीश चंद्रा का आज जन्मदिन हैं

जगदीश चंद्रा है,जो सत्ता के करीबी हैं,चंद्रा के करीबी उन्हें ‘कातिल’ बुलाते हैं. यह उपाधि उन्हें कॉलेज के दौरान उन्हें बेहतरीन वाद-विवाद के कौशल के लिए मिली थी. हालांकि चंद्रा ने मीडिया क्षेत्र में देर से प्रवेश किया, लेकिन पिछले 14 वर्षों में देश के क्षेत्रीय समाचार उद्योग में उन्होंने अपनी एक जगह बनाई है.

चंद्रा ने 2008 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर ईटीवी समूह के सीईओ के तौर पर मीडिया क्षेत्र में प्रवेश किया. और समूह के 15 क्षेत्रीय टीवी समाचार चैनलों के नियंत्रण का काम अपने हाथ में लिया. उनका इरादा अब क्षेत्रीय से राष्ट्रीय स्तर पर कदम रखने का है. अगस्त में उन्होंने एक हिंदी टीवी समाचार चैनल भारत-24 शुरू किया, जो खुद को “नए भारत की नजर” कहता है.

इस चैनल को स्वतंत्रता दिवस पर सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय की मौजूदगी में शुरू किया गया. भारत-24 के प्रचार के लिए देश के कई शहरों में लगाए गए पोस्टरों में मोदी को “द मैन ऑफ़ यूनिवर्स” और “युग पुरुष ऑफ़ द 2019 कश्मीर रेवॉल्यूशन” बताया गया.

चंद्रा को जानने वाले बताते हैं कि उन्हें काम करने की लत है और उन्हें ताकतवर लोगों को प्रभावित करना बखूबी आता है. चंद्रा का जन्म 1950 में राजस्थान के बीकानेर में एक पंजाबी शरणार्थी परिवार में हुआ था. उन्होंने अपना बचपन पाकिस्तान की सीमा से करीब 20 किलोमीटर दूर रायसिंहनगर में बिताया.

60 के दशक में वे उच्च-शिक्षा के लिए जयपुर आ गए और 1975 में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए चुने गए. 15 साल बाद उन्हें आईएएस में पदोन्नत किया गया.

जगदीश चंद्रा का बातचीत में कहना हैं की
“शुरुआत से ही मीडिया मेरा जुनून रहा है. एक नौकरशाह के रूप में भी मैं अक्सर पत्रकारों की संगति में रहता था. समाचार आपको ज्यादा प्रासंगिकता और मान्यता देते हैं, और इसलिए यह आपको आईएएस से ज्यादा ताकतवर बनाता है”.

चंद्रा दो न्यूज़ चैनल चलाते हैं. वह भारत-24 के सीईओ और मुख्य संपादक हैं और राजस्थान स्थित चैनल फर्स्ट इंडिया न्यूज के मुख्य संपादक और प्रबंध निदेशक हैं.

जगदीश चंद्र जी के विज़न का है, मूल उद्देश्य सरकार और जनता के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य करना है। फर्स्ट india भारत 24 के ज़रिए सरकार की योजनाओं और नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि हर आम नागरिक लाभान्वित हो सके।

जगदीश चंद्र जी का मानना है कि जब जनता ने किसी सरकार को बहुमत देकर सत्ता सौंपी है तो उसकी उपलब्धियों और योजनाओं को सकारात्मक रूप से प्रस्तुत करना मीडिया की ज़िम्मेदारी है। इसी सोच के साथ फर्स्ट इंडिया न्यूज़ सरकार के अच्छे कामों को सही और सशक्त तरीके से दिखाता है।

साथ ही, विपक्ष की बातों को भी चैनल अपने मंच पर स्थान देता है, लेकिन उसे तथ्यों और तर्कों के साथ उचित परिप्रेक्ष्य में पेश किया जाता है। यही संतुलन फर्स्ट इंडिया न्यूज़ को अलग और विश्वसनीय बनाता है।

Media4samachar की तरफ से जगदीश चंद्रा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं बधाई

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology