Home » आवाजाही » महुआ खबर न्यूज चैनल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार आशिफ एकबाल,”एडिटर इन चीफ” की मिली बड़ी जिम्मेदारी

महुआ खबर न्यूज चैनल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार आशिफ एकबाल,”एडिटर इन चीफ” की मिली बड़ी जिम्मेदारी

800 Views

तमाम नेशनल न्यूज चैनल्स में संपादक की भूमिका निभा चुके आशिफ एकबाल ने अपनी नई पारी का ऐलान कर दिया है। आशिफ एकबाल अब महुआ ग्रुप से जुड़ गए हैं यहां वो महुआ खबर न्यूज चैनल  में एडिटर इन चीफ की भूमिका में नजर आएंगे।

वरिष्ठ पत्रकार आशिफ एकबाल इसके पहले प्राइम न्यूज चैनल में एडिटर की जिम्मेदारी संभाल रहे थें लेकिन यहां पर खराब मैनेजमेंट व पॉलिटिक्स के चलते उन्होंने कुछ समय में ही इस्तीफा दे दिया

आशिफ एकबाल उसके पहले ‘इंडिया न्यूज’ (itv Group) में एडिटर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। देश के युवा संपादकों की फेहरिस्त में शुमार आशिफ एकबाल ने कई लोकसभा और विधानसभा चुनावों को कवर किया है।

उन्होंने ‘न्यूज इंडिया’ चैनल में कार्यरत रहने के दौरान अपने साप्ताहिक शो ‘हॉट सीट’ और डेली शो ‘8Pm’ के जरिए टीवी पर अपनी अलग पहचान बनाई और टीवी स्क्रीन पर नए-नए प्रयोग किए। अपनी कई टीवी रिपोर्ट्स को लेकर उन्हें तमाम अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।

पत्रकारिता जगत में 20 सालों से ज्यादा का तजुर्बा रखने वाले आशिफ एकबाल ने विभिन्न न्यूज चैनल में काम किया है। समाचार पत्र ‘आज’ से पत्रकारिता में करियर शुरू करने वाले आशिफ ने ‘महुआ टीवी’, ‘ईटीवी’, ‘चैनल वन’, ‘यूपी न्यूज’, ‘P7 न्यूज’ और ‘न्यूज18’ जी मीडिया में कई अहम पदों पर कार्य किया है।

‘समाचार प्लस’, ‘न्यूज इंडिया’, ‘जनतंत्र टीवी’ जैसे चैनलों में उन्होंने एडिटर की भूमिका निभाई।

मीडिया4समाचार की ओर से आशिफ एकबाल को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology