पटना। राजधानी पटना का मौर्या होटल शनिवार सुबह राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक हस्तियों की मौजूदगी से गुलज़ार रहा। अवसर था महुआ ख़बर द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम “महुआ मंथन” का, जिसने बिहार की सियासी फिज़ाओं में नई गर्माहट और उत्साह भर दिया।
सुबह 9:30 बजे से शुरू हुए इस कॉन्क्लेव में बिहार के अलग-अलग वर्गों और क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल हुईं। राजनीति, शिक्षा, कला, संगीत और सामाजिक संगठनों से जुड़े चेहरे एक मंच पर नज़र आए।
कार्यक्रम की शुरुआत बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की मौजूदगी से हुई व। इसके बाद पटना स्वर्ण व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष रतन लाल रस्तोगी अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुँचे। जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह ‘सिग्रीवाल’, और देशभर में अपनी गायिकी से पहचान बना चुकीं लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
आरा से सांसद और CPI (माले) के नेता सुदामा प्रसाद, भोजपुरी फिल्मों और गीतों से हर घर में लोकप्रिय अभिनेता व गायक रितेश पांडे, राज्यसभा के पूर्व सांसद अनिल सैनी और भाजपा प्रवक्ता आलोक वत्स भी मंच पर मौजूद रहे।
इस मौके पर सवर्ण आयोग के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र सिंह, बिहार शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफ़ज़ल अब्बास, भाजपा के एमएलसी जीवन सिंह और जनक सिंह ने भी शिरकत की।
आगे कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व मंत्री और आरएलकेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सैनी, जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, पूर्व मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संतोष सुमन और बिहार सरकार में मंत्री मदन सैनी भी शामिल हुए।
अंत में कार्यक्रम का समापन बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी की मौजूदगी में हुआ।
महुआ मंथन न केवल राजनीतिक विमर्श का मंच बना, बल्कि इसने बिहार की सामाजिक और सांस्कृतिक विविधता को भी सामने रखा। हर क्षेत्र के प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने इसे यादगार बना दिया।
