खबर नोएडा से प्रसारित प्राइम न्यूज चैनल से हैं यहां समय से कार्य कर रहें मीडिया कर्मियों को वेतन न मिलने की शिकायत Media4samachar से एक महिला पत्रकार द्वारा की गई हैं
आरोप ये भी हैं की यहां महिला एंकर्स को शिफ्ट व अन्य कारणों से आउटपुट हेड द्वारा परेशान किया जाता हैं और मनमानी के अनुसार उनसे कार्य कराया जाता हैं अगर उनके अनुसार न हुआ तो नौकरी से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता हैं
हाल ही में चैनल को नए चेयरमैन मनीष पांडे ने टेक ओवर किया हैं
कई कर्मचारियों ने इस मामले पर आवाज़ उठाई, लेकिन उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इससे कर्मचारियों में डर और असुरक्षा का माहौल है।
कई लोगों का कहना है कि वित्तीय अनुशासन की कमी और प्रबंधन की अनदेखी के चलते हालात बिगड़े हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि स्थिति बेहद गंभीर है स्टाफ की भारी कमी है और जो लोग बचे हैं उनसे लगातार शोषण हो रहा है जबकि असलियत कर्मचारियों की पीड़ा है।
हाल ही में प्राइम न्यूज चैनल में मनीष पांडे के कार्यभार संभालते ही नए संपादक की एंट्री हुई उनके साथ भी चैनल प्रबंधन पॉलिटिक्स करने से नहीं चूका और उनका लाखों रुपए का बकाया पेमेंट भी अभी तक नहीं दिया हैं जिसके लिए वो आगे प्राइम न्यूज के नए मालिक पर कानूनी कार्यवाही भी कर सकते हैं जिस पर उनके द्वारा विचार किया जा रहा हैं
इसलिए ऐसे बाजारू चैनलों में पत्रकार न जाए और न ही अपना भविष्य खराब करें
