आठ साल से रिपब्लिक टीवी से जुड़े हर्ष भंडारी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया, जिसे प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। समूह के एक इंटरनल मेल में बताया गया कि भंडारी पिछले हफ्ते से गार्डनिंग लीव पर थे। इस दौरान सभी कर्मचारियों को रिपोर्टिंग और बिज़नेस बातचीत से जुड़े बदलावों को लेकर निर्देश भी दिए गए हैं।
ईमेल में नेटवर्क की आचार संहिता का हवाला देते हुए यह भी साफ किया गया कि किसी भी कर्मचारी के व्यक्तिगत या पेशेवर आचरण में उल्लंघन पाए जाने पर तुरंत HR विभाग को सूचित किया जा सकता है।
मीडिया जगत में दो दशक से अधिक का अनुभव रखने वाले भंडारी इससे पहले इंडिया टुडे टेलीविज़न और टाइम्स नेटवर्क से भी जुड़े रहे। फरवरी 2022 में उन्हें रिपब्लिक ग्रुप का COO नियुक्त किया गया था, जहां उन्होंने राष्ट्रीय प्रसारण संचालन और नेटवर्क के विस्तार की जिम्मेदारी संभाली।
