रिपब्लिक टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हर्ष भंडारी ने आठ साल की लंबी पारी के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। ‘Media4Samachar’ को मिली एक आंतरिक ईमेल के अनुसार, उनका इस्तीफ़ा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है।
भंडारी का यह कदम ऐसे समय आया है जब रिपब्लिक टीवी अपने स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव कर रहा है। हाल के महीनों में नेटवर्क ने सेल्स ऑपरेशंस को बेहतर बनाने के लिए थर्ड-पार्टी पार्टनर्स को शामिल किया है। साथ ही, लीगल और ह्यूमन रिसोर्सेज विभागों में भी अहम फेरबदल किए गए हैं।
मीडिया इंडस्ट्री में दो दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाले भंडारी, रिपब्लिक से पहले इंडिया टुडे टेलीविज़न और टाइम्स नेटवर्क से जुड़े रहे। फरवरी 2022 में उन्हें ग्रुप सीओओ बनाया गया था, जहां वे राष्ट्रीय प्रसारण संचालन और नेटवर्क के विस्तार योजनाओं की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे।
ग़ौरतलब है कि उनसे पहले 2017 में विकास खंचंदानी रिपब्लिक टीवी के सीईओ थे। उनके बाद दिवंगत भास्कर दास ने तीन साल से अधिक समय तक ग्रुप प्रेसिडेंट और चीफ़ स्ट्रैटेजी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। खबर लिखे जाने तक हर्ष भंडारी की ओर से इस इस्तीफ़े पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।
