Home » टीवी » ‘इंडिया टीवी’ के चेयरमैन रजत शर्मा को मिली बड़ी कमान, Media4samachar से बातचीत में दी जानकारी

‘इंडिया टीवी’ के चेयरमैन रजत शर्मा को मिली बड़ी कमान, Media4samachar से बातचीत में दी जानकारी

24 Views

‘इंडिया टीवी’ (India TV) के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा को ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन’ (NBDA) का प्रेजिडेंट चुना गया है। ‘NBDA की 19 सितंबर 2025 को आयोजित बोर्ड बैठक में रजत शर्मा को 2025-2026 के कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से इस पद पर चुना गया।

इसके साथ ही एम.वी. श्रेयम्स कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर (मातृभूमि प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग कंपनी लिमिटेड) को वाइस प्रेजिडेंट और श्रीमती अनुराधा प्रसाद शुक्ला, चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर (न्यूज24 ब्रॉडकास्ट इंडिया लिमिटेड) को मानद कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। श्रीमती एनी जोसेफ महासचिव के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगी।

एनबीडीए बोर्ड के अन्य सदस्य निम्नलिखित हैं:

राहुल जोशी, मैनेजिंग डायरेक्टर (नेटवर्क18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड)

कली पुरी, वाइस-चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर (टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड)

अनिल कुमार मल्होत्रा, सलाहकार (जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड)

ध्रुबा मुखर्जी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड)

आई. वेंकट, डायरेक्टर (ईनाडु टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड)

राहुल कंवल, सीईओ और एडिटर-इन-चीफ (न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड)

महेश कुमार राजारामन, मैनेजिंग डायरेक्टर (सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड)

रोहित गोपाकुमार सीईओ, टीवी डिवीजन (बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड)

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology