July 7, 2025 10:45 am

Home » टीवी » नेशनल डिजिटल चैनल 4PM को सरकार ने बंद करवा दिया

नेशनल डिजिटल चैनल 4PM को सरकार ने बंद करवा दिया

75 Views

संजय शर्मा-

हमारा नेशनल चैनल 4 PM सरकार ने बंद करवा दिया. नेशनल सिक्योरिटी का बहाना बनाकर लोकतंत्र की एक मजबूत आवाज को कुचलने की कोशिश की गई है.

मैं देश से उतना ही नहीं, उससे कहीं ज्यादा प्यार करता हूँ जितना ये सरकार दावा करती है.अगर किसी वीडियो पर सरकार को आपत्ति थी, तो एक मेल भेजकर बताया जा सकता था .मैं खुद जांचता और अगर गलती होती, तो उसे हटा देता.

लेकिन सच ये है कि मोदी देश नहीं हैं.सरकार से सवाल पूछना गुनाह नहीं है.लोकतंत्र में आवाज उठाना हमारा अधिकार है.

तानाशाही से डरने वाले नहीं हैं हम. हम 4 PM UP और बाकी सभी 4 PM राज्य चैनलों पर अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे.

आपसे अनुरोध है कि उन चैनलों को तुरंत सब्सक्राइब करें और इस संघर्ष में हमारा साथ दें.

चैनल बंद हो सकता है, पर हमारी आवाज नहीं.

चाहे यूट्यूब हो या कोई और मंच, हम लोकतंत्र की मशाल जलाते रहेंगे.बस आपका स्नेह, आपका साथ, और आपका विश्वास हमेशा हमारे साथ बना रहे.

4 PM एक आवाज है और आवाजों को बंद नहीं किया जा सकता.

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!