खबर राजस्थान से प्रसारित सच बेधड़क न्यूज चैनल से हैं यहां चैनल स्टाफ को 3 महीने से वेतन नहीं दिया गया हैं ऐसे में वो मीडिया कर्मचारी क्या करे जो बाहर से आकर अपना कार्य कर रहें हैं इसी बीच राजस्थान के कैबिनेट मंत्री से चैनल स्टाफ ने मिलकर उनको अपनी पूरी समस्या बताया उसके बाद उन्होंने राजस्थान सरकार को लेटर जारी करते हुए चैनल प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग किया हैं आरोप हैं की चैनल के चेयरमैन विनायक शर्मा व उनकी OSD मिताली यादव द्वारा छेड़छाड़ के केस में फसाए जाने की धमकियां दी जा रही हैं और बिना कारण या नोटिस दिए चैनल स्टाफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता हैं
एक ट्विटर संचालक ने कैबिनेट मंत्री का लेटर ट्वीट करते हुए लिखा हैं की
सैलरी हड़प, बेधड़क।
ऐसे थोडी होता है साहब सब कुछ ही डकार जाओगे, ये लोग इतने ही अमीर होते तो अपने यहा आपको नौकरी पर नही रख लेते, इनके भी बाल बच्चे है घर परिवार है ये कोई अनाथ थोडी है दूसरा ये आप से कोई खैरात नही मांग रहे बल्कि अपना मेहनताना ही तो मांग रहे है, वो तो साहब देना ही पडेगा।
इस ट्वीट पर रॉबिन सिंह तनवर ने लिखा हैं मुझे तो ब्लॉक करके ही भाग गया नया नया बाबा बना हैं अभी
Disclaimer: महिला पत्रकार द्वारा मेल पर भेजे गए पत्र पर आधारित
