July 6, 2025 2:52 am

Home » आवाजाही » आजतक चैनल पहुंचे सुमित चौधरी,एडिटर की मिली जिम्मेदारी

आजतक चैनल पहुंचे सुमित चौधरी,एडिटर की मिली जिम्मेदारी

37 Views

टीवी पत्रकार सुमित चौधरी को लेकर
खबर है कि उन्होंने आजतक न्यूज चैनल से नई पारी की शुरूआत की है। उन्हें एंकर/एडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें कि सुमित इससे पहले टीवी9 भारतवर्ष में बतौर न्यूज एडिटर जनवरी 2020 से कार्यरत थे। इससे पहले न्यूज एक्स, न्यूज नेशन, नेटवर्क18 समूह में भी विभिन्न जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय विद्यापीठ के छात्र रह चुके चौधरी ने विदेशी धरती से रूस यूक्रेन युद्ध भी कवर किया है।

अपनी नई पारी पर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- आजतक, इंडिया टुडे के साथ न्यूज एंकर कम संपादक के रूप में कदम रखा है। मैं इस नई यात्रा के लिए अधिक प्यार और समर्थन की उम्मीद करता हूं।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!