66 Views
ABP News: ख़बर नेशनल न्यूज़ चैनल एबीपी नेटवर्क से आ रही है। यहां काम करने वाले लोग खुश हैं भी और नहीं भी। अब इसके पीछे की वजह भी जान लीजिए। एबीपी नेटवर्क(Abp Network) में इंक्रीमेंट हुआ है। इंक्रीमेंट एबीपी के पूरे ग्रुप में हुआ है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक इंक्रीमेंट बेहद कम हुआ है जिससे इंक्रीमेंट की खुशी ना लोग सेलिब्रेट कर पा रहे हैं और ना ही अपनों को बता पा रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि 5 फीसदी तक इंक्रीमेंट हुआ है। अगर वाकई ऐसा है तो पार्टी तो बनती है बॉस!!!
