Home » टीवी » अपर आयुक्त नोएडा पर यौन उत्पीड़न के आरोप,महिला अफसरों ने CM को लिखा पत्र

अपर आयुक्त नोएडा पर यौन उत्पीड़न के आरोप,महिला अफसरों ने CM को लिखा पत्र

157 Views

नोएडा- अपर आयुक्त नोएडा, संदीप भागिया पर काफी गंभीर आरोप लगे हैं। इसे लेकर विभाग की महिला अधिकारियों की तरफ से एक शिकायत पत्र भी लिखा गया है।

आरोप है कि वह पिछले चार महीनों से महिला अधिकारियों के साथ लगातार दुर्व्यवहार, अशोभनीय आचरण और मानसिक प्रताड़ना कर रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि वे महिला अधिकारियों को धमकाते हैं, अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं, देर रात अनावश्यक बैठकों और कॉल के ज़रिए परेशान करते हैं, साथ ही उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। शिकायतकर्ता अधिकारियों ने इस मामले में मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology