वरिष्ठ पत्रकार आदित्य राज कौल ने TV9 नेटवर्क से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यहां तीन साल छह महीने तक बतौर सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर (कॉरपोरेट, नेशनल सिक्योरिटी और स्ट्रैटजिक अफेयर्स) अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान उन्होंने TV9 और इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म News9Plus के लिए 70 से ज्यादा डॉक्यूमेंट्री बनाई और निर्देशित कीं, जिनके लिए उन्हें 20 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए।
कौल ने NEWS9 ग्लोबल समिट्स की संकल्पना और आयोजन में भी अहम भूमिका निभाई। भारत, जर्मनी और यूएई में हुए इन सम्मेलनों की क्यूरेशन और होस्टिंग उन्होंने की, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डेविड कैमरन, टोनी एबॉट, एस. जयशंकर, अश्विनी वैष्णव सहित कई वैश्विक नेता और मंत्री शामिल हुए।
हालांकि उन्होंने अपने अगले कदम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वे जल्द ही किसी प्रमुख न्यूज नेटवर्क में वरिष्ठ संपादकीय भूमिका निभा सकते हैं। संभावना है कि वे सितंबर 2025 में नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
