नोएडा में 65 करोड़ के ब्लैकमेल और रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी न्यूज एंकर्स आदर्श झा की जमानत याचिका खारिज होने के बाद आज नोएडा कोर्ट द्वारा दूसरी आरोपी एंकर शाजिया निसार की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। अब दोनों को फिलहाल जेल में ही रहना पड़ेगा।
गौरतलब है कि भारत24 के शीर्ष प्रबंधन और कुछ कार्मिकों के खिलाफ यौन शोषण और मानसिक प्रताड़ना का झूठा आरोप लगाने की धमकी देने वाली एंकर शाजिया निसार और उसके बॉयफ्रेंड तथा लिव-इन-रीलेशनशिप में साथ रहने वाले एंकर आदर्श झा को 65 करोड़ की ब्लैकमेलिंग और रंगदारी मांगने के आरोप में नोएडा पुलिस द्वारा 12 दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
बता दें किइस मामले में भारत24 की ओर से तीन FIR और 8 परिवाद दर्ज करवाए गए थे। नोएडा के जूनियर डिवीजन फर्स्ट मजिस्ट्रेट आकृति के समक्ष, शाजिया की तरफ से अधिवक्ता खुर्शीद हैदर जैदी, वहीं भारत24 की तरफ से एडवोकेट दीपक चौहान ने अपना अपना पक्ष रखा था।
सूत्रों के अनुसार 65 करोड़ की रंगदारी मांगने वाली बँटी–बबली की यह ब्लैकमैलर जोड़ी रंगदारी मिलने के बाद लंदन और दुबई में घर खरीद कर वहीं बसने की योजना बना रही थी लेकिन अब गिरफ्तारी के बाद दोनों की जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब सब कुछ चौपट हो गया।
