July 6, 2025 11:57 pm

Home » टीवी » मैनेजिंग एडिटर & सीईओ दिनेश शर्मा की एंट्री के बाद लिविंग इंडिया न्यूज़ चैनल ने यूट्यूब पर मचाया धमाल,एक ही हफ्ते में व्यूज़ हुए ट्रिपल

मैनेजिंग एडिटर & सीईओ दिनेश शर्मा की एंट्री के बाद लिविंग इंडिया न्यूज़ चैनल ने यूट्यूब पर मचाया धमाल,एक ही हफ्ते में व्यूज़ हुए ट्रिपल

67 Views

चंडीगढ़, 9 मई 2025: डिजिटल मीडिया की दुनिया में Living India News ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। PHH न्यूज़ ज़ोनर के वीक 17 डेटा के अनुसार, चैनल ने टाइम स्पेंट (Time Spent) में 24.04 मिनट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया है।

1 मई से 8 मई तक के व्यूज़ के अनुसार, चैनल का यूट्यूब कंटेंट 6 मई को 1.9 मिलियन व्यूज़ पर था, जो कि 7 मई को सीधे 4.5 मिलियन तक पहुँच गया — यानी सिर्फ़ एक दिन में लगभग ढाई गुना की छलांग! 8 मई को भी चैनल ने 4.2 मिलियन व्यूज़ बनाए रखे, जो दर्शकों के निरंतर जुड़ाव को दर्शाता है।

यह उपलब्धि केवल यूट्यूब पर ही नहीं बल्कि टीवी ब्रॉडकास्टिंग और सोशल मीडिया टीम के समन्वय का नतीजा है। चैनल प्रबंधन ने टीम को बधाई देते हुए कहा, “ब्रॉडकास्ट (टीवी) और सोशल मीडिया आपस में जुड़े हुए हैं — हमें एक टीम की तरह काम करना है और यही हमारी सफलता की कुंजी है।”

इस शानदार परफॉर्मेंस के साथ, Living India News डिजिटल न्यूज़ की दौड़ में तेज़ी से आगे बढ़ता नज़र आ रहा है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!