खबर मुंबई से हैं एंकर करिश्मा सचदेव ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है.. खबर है कि करिश्मा महाराष्ट्र गवर्नमेंट के बड़े मीडिया प्रोजेक्ट से जुड़ी है.
Media4samachar से बातचीत में करिश्मा सचदेव ने अपने नए सफर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये एक बड़ा दिलचस्प प्रोजेक्ट है..
इसके पहले करिश्मा भारत एक्सप्रेस चैनल में बतौर सीनियर एंकर/प्रोड्यूसर काफी लंबे समय से कार्यरत रही हैं लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने संस्थान से इस्तीफा दे दिया था
मूलरूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली करिश्मा इससे पहले इंडिया डेली लाइव में बतौर एंकर/प्रोड्यूसर के तौर पर जिम्मेदारी निभा रही थीं. वह भारत24 में भी रहीं हैं
यहां से पहले करिश्मा जी हिंदुस्तान (अब जी भारत), न्यूज नेशन, बंसल न्यूज और आईएनडी24 जैसे न्यूज चैनलों में कार्यरत रह चुकी हैं.
उनकी तेज तर्रार एंकरिंग के लिए अब तक करिश्मा को कई मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं
