51 Views
टीवी न्यूज एंकर वर्षा सोनी को लेकर खबर है कि उन्होंने जी मीडिया में जी बिहार से नई पारी शुरू की है।
वर्षा इससे पहले हिंदी खबर में करीब एक वर्ष तक एंकर के पद पर कार्यरत थीं,बखूबी अपनी जिम्मेदारियों को हिंदी खबर चैनल में निभाया हैं
वर्षा इससे पहले स्वराज एक्सप्रेस, साधना न्यूज और बंसल न्यूज के साथ भी विभिन्न जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं।
मूलरूप से भोपाल, मध्य प्रदेश की रहने वाली वर्षा ने वर्ष 2019 में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता संस्थान से मास्टर्स किया है।
