Home » आवाजाही » Asian नेशनल न्यूज चैनल में नए एडिटर इन चीफ की एंट्री,मनीष नागेंद्र मिश्रा को मिली जिम्मेदारी

Asian नेशनल न्यूज चैनल में नए एडिटर इन चीफ की एंट्री,मनीष नागेंद्र मिश्रा को मिली जिम्मेदारी

65 Views

मनीष नागेंद्र मिश्रा ने एडिटर-इन-चीफ के पद पर नेशनल चैनल एशियन न्यूज जॉइन किया है! खबर है कि उनकी पूरी टीम ने भी एशियन न्यूज में ज्वाइनिंग कर ली है।

लखनऊ। यश सैटेलाइट इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में अपने न्यूज़ चैनल एशियन न्यूज की नई टीम को लेकर आधिकारिक जानकारी जारी की है। कंपनी की ओर से जारी पत्र के अनुसार मनीष नागेंद्र मिश्रा को एशियन न्यूज का एडिटर-इन-चीफ नियुक्त किया गया है।
जबकि प्रशांत श्रीवास्तव राज्य में एशियन न्यूज के मार्केटिंग प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे।

कंपनी ने डायरेक्टरेट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशंस, उत्तर प्रदेश से आग्रह किया है कि रिकॉर्ड में आवश्यक बदलाव कर इस अद्यतन जानकारी को भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखा जाए।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology