Home » सुख-दुख » अपर्णा यादव के पति प्रतीक से मांगी 5 करोड़ रंगदारी, न देने पर POCSO में फंसाने की धमकी,FIR दर्ज

अपर्णा यादव के पति प्रतीक से मांगी 5 करोड़ रंगदारी, न देने पर POCSO में फंसाने की धमकी,FIR दर्ज

51 Views

अपर्णा यादव के पति प्रतीक से मांगी 5 करोड़ रंगदारी, न देने पर POCSO में फंसाने की धमकी; FIR दर्ज

लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। रुपया न देने पर उन्हें नाबालिग लड़की के यौन शोषण के फर्जी मामले (POCSO एक्ट) में फंसाने की धमकी दी गई।

प्रतीक यादव ने इस संबंध में लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में FIR दर्ज कराई है।

FIR के मुताबिक, प्रतीक यादव ने चिनहट निवासी कृष्णानंद पांडे की प्रॉपर्टी डीलिंग कंपनी में कुछ धनराशि निवेश की थी। लंबे समय तक कोई लाभ न मिलने पर जब प्रतीक ने अपनी रकम वापस मांगी तो कृष्णानंद ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। आरोप है कि कृष्णानंद ने उन्हें झूठे यौन शोषण के केस में फंसाने की धमकी दी और 5 करोड़ रुपये की मांग की।

FIR में प्रतीक यादव ने अपने पिता के नाम का उल्लेख करते हुए पूरा नाम लिखने की बजाय सिर्फ “स्व. एम.एस. यादव” लिखा है। यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस पूरे मामले की जांच लखनऊ पुलिस कर रही है और संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी कृष्णानंद से पूछताछ शुरू कर दी है।

यह मामला ऐसे वक्त पर सामने आया है जब प्रतीक यादव अक्सर राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं रहते, लेकिन समाजवादी पार्टी और भाजपा दोनों के कई अहम चेहरों से उनके पारिवारिक संबंध रहे हैं। प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव 2022 में समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुकी हैं।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology