खबर नोएडा से प्रसारित रिलॉन्च न्यूज इंडिया चैनल से हैं,सभी को लंबे समय से सस्पेंस था आखिर किसको न्यूज इंडिया चैनल की कमान मिलने जा रही हैं,अब वो सस्पेंस खत्म हो रहा हैं
Media4samachar से बातचीत में व जानकारी देते हुए चैनल के नए चेयरमैन शैलेंद्र शर्मा (शालू पंडित) ने बताया हैं की न्यूज इंडिया चैनल की कमान देश के जाने मानें वरिष्ठ पत्रकार अरविंद चतुर्वेदी को सौंपी हैं,उनको यहां पर बतौर “एडिटर इन चीफ” की जिम्मेदारी पर नियुक्त किया गया हैं
अरविंद चतुर्वेदी इसके पहले इंडिया डेली चैनल में बतौर लंबे समय से मैनेजिंग एडिटर के पद पर कार्यरत थे
इंडिया डेली से पहले वो इंडिया न्यूज यूपी-यूके में चैनल हेड के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे,वह वर्ष 2014 से ‘इंडिया न्यूज’ के साथ जुड़े हुए थे। इस चैनल में रेजिडेंट एडिटर (यूपी/यूके) के पद पर काम कर रहे थे.
अरविंद कुमार चतुर्वेदी को प्रिंट और टीवी मीडिया में काम करने का दो दशको से ज्यादा का अनुभव है।
उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के रहने वाले अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.
‘ब्लूम्सबेरी’ द्वारा प्रकाशित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चर्चित किताब ‘द रियल मोदी’ लिखने वाले अरविंद ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजीव शुक्ला के प्रॉडक्शन हाउस ‘बीएजी’ के शो ‘रोजाना’ में रिपोर्टर के तौर पर की थी। इसके बाद वह लंबे समय तक ‘इंडिया टीवी’ में रहे। इसके बाद उन्होंने ‘इंडिया न्यूज का दामन थाम लिया था।’
अरविंद चतुर्वेदी एक अनुभवी और सिद्धहस्त पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया जगत में कई चैनलों में योगदान देने के लिए जाना जाता है। उनके नेतृत्व में न्यूज़ इंडिया 24×7 को नई दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है।
Media4samachar की तरफ से अरविंद चतुर्वेदी जी को नए सफर की ढेरों शुभकामनाएं बधाई
