July 5, 2025 4:30 pm

Home » टीवी » एशियन न्यूज चैनल ने राज्यों को गुमराह कर हड़पा 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का विज्ञापन,देखें डिटेल

एशियन न्यूज चैनल ने राज्यों को गुमराह कर हड़पा 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का विज्ञापन,देखें डिटेल

53 Views

रवि साहू-

एशियन न्यूज़ चैनल द्वारा मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग को गुमराह करके अनधिकृत तरीके से 6 करोड़ से भी अधिक के विज्ञापन 2024 – 25 में लिए गए हैं, जबकि यह चैनल इस विज्ञापन के लिए आवश्यक शर्तों को पूर्ण नहीं करता है।

यह चैनल सिर्फ टाटा स्काई पर प्ले होता है साथ ही हर राज्य में यह चैनल दो अलग-अलग खातों का प्रयोग करके मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ का चैनल बताता है।

उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का चैनल बताता है और अलग-अलग तरीके से विज्ञापन की राशि इनके द्वारा ली जा रही है। पूरी डिटेल पत्र में देखें….

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!